निःशुल्क दवा वितरण आज
उज्जैन। आज 26 अगस्त पूर्णिमा के अवसर पर कमर दर्द, घुटने, पैर एवं नसों के दर्द के निवारण की निःशुल्क दवा का वितरण भैरवगढ़ स्थित श्री यक्षेन्द्र मणिभद्र सिध्दवट तीर्थ माणकगढ़ी में किया जाएगा। संतोषकुमार छाजेड़ के अनुसार महीने में हर पूर्णिमा के अवसर पर ही दवा का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष चंद्रकांत जैन, अभयकुमार सेठिया, जिनदेवकुमार जैन, जवरचंद्र पुनमिया ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया है।