top header advertisement
Home - उज्जैन << बांसुरी बजाते भगवान गणेश बंधेंगे बड़े गणेश की कलाई पर

बांसुरी बजाते भगवान गणेश बंधेंगे बड़े गणेश की कलाई पर


 
उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप स्थित श्री बड़े गणेश को आज दोपहर 12 बजे साढ़े 3 फीट की आकर्षक राखी बांधी जाएगी जिसमें भगवान गणेश बांसूरी बजाते हुए नजर आएंगे। 
मिनी सुखनानी निवासी फ्रीगंज द्वारा प्रतिवर्ष भगवान गणेश के लिए आकर्षक राखी बनाई जाती है। इसी श्रृंखला में इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर उनके द्वारा भगवान गणेश के लिए विशेष राखी तैयार की गई है। 

Leave a reply