top header advertisement
Home - उज्जैन << वाजपेईजी की आत्मशांति हेतु की गौसेवा

वाजपेईजी की आत्मशांति हेतु की गौसेवा


 

उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आत्मशांति हेतु तिलकेश्वर गौशाला में गौ सेवा करते हुए गौमाताओं को चारा खिलाया गया साथ ही अटलजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रध्दांजलि दी गई। 

संयोजक हरिओम प्रजापति के अनुसार तिलकेश्वर गौशाला में नगर निगम सभापति सोनू गहलोत के मुख्य आतिथ्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आत्मा शांति हेतु गौ माता को चारा खिलाया गया। इस अवसरपर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृतलाल खरे, मनोहर गहलोत, दीपक सांखला, राधेश्याम पहलवान, जयंतराव गरुड़, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार घावरी, हरि ओम, मुन्ना प्रजापत, दिनेश सांखला, जितेन प्रजापत, लखन माली, राजेंद्र प्रजापत, अनिल प्रजापत, लाला दीपक प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply