top header advertisement
Home - उज्जैन << 51 फीट घेरे की राखी अर्पित करेंगे बड़े गणेश को

51 फीट घेरे की राखी अर्पित करेंगे बड़े गणेश को



रक्षाबंधन पर्व पर दोपहर 12.30 से 1 बजे के मध्य पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ की जाएगी अर्पित
उज्जैन। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मध्यान्ह अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12.30 से 1 बजे के मध्य बड़े गणेशजी को सबसे बड़ी राखी 51 फीट गोल घेरे वाली कलात्मक नये स्वरूप में तैयार करके विधि विधान के साथ समर्पित की जाएगी। 
रक्षा भार्गव के अनुसार जगत के माता पिता पार्वती व शंकर होने से उनके पुत्र श्रीगणेश सभी के बड़े भैया है। वे ही देवताओं में प्रथम पूज्य होने से गणपति के रूप में गणतंत्र के आराध्य देव बड़े गणेश को समस्त आस्थावान बहन-भाई, मां की ओर से रक्षा की कामना के साथ पं. आनंदशंकर व्यास के सानिध्य में प्रीति भार्गव के संयोजकत्व में 51 फीट का रक्षा सूत्र (राखी) अर्पित किया जाएगा। पं. कमलशंकर त्रिवेदी, पुरूषोत्तम शुक्ल, पं. जगदीश, पं. रामचंद्र शुक्ल, मुकेश, पं. राजीव, पं. विनय, पं. रामकृष्ण आदि पंडितों द्वारा पूजन अर्चन के साथ राखी अर्पित करते हुए प्रार्थना की जाएगी कि धर्म नियंत्रित, पक्षपात रहित, शोषण, भ्रष्टाचार व हिंसक तत्वों से मुक्त प्रेरणादायी हमारा गणतंत्र हो, सभी भारतवासी स्वस्थ, सुखी, समृध्द होकर परस्पर प्रेम से रहे। इस अवसर पर भगवान गणेश को देश विदेश से आई राखियां भी अर्पित की जाएंगी। रक्षा भार्गव ने अधिक से अधिक संख्या में सभी बहनों से भैय्याओं के साथ भगवान गणेश के दरबार में रक्षाबंधन पर्व पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply