खरीफ वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत अभी तक 8 हजार से अधिक पंजीयन
पंजीयन की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर
उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई कि खरीफ वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत जिले में शासन द्वारा अधिसूचित फसलों- सोयाबीन, तुअर, उड़द, मूंग, धान, मक्का, बाजरा और ज्वार के पंजीयन 72 केन्द्रों पर किये जा रहे हैं। जिले में अभी तक कुल 8105 पंजीयन किये जा चुके हैं। इसमें सोयाबीन में 7819, मूंग में 17, उड़द में 244, तुअर में 2 और मक्का में 23 पंजीयन किये गये हैं।
पंजीयन में किसान अपनी भूमि पुस्तिका, समग्र आईडी, स्वयं का राष्ट्रीयकृत बैंक खाता या जिला सहकारी बैंक खाता, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर और भूमि खाते की जानकारी जैसे- खसरा, ऋण पुस्तिका, वन अधिकार पट्टा, स्वयं की भूमि न होने पर भूमिस्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी बटाई अनुबंध और पंजीयन आवेदन भरकर केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। विगत वर्ष के किसान पंजीयन मान्य नहीं किये जायेंगे। प्रत्येक इच्छुक किसान को अपना नवीन किसान पंजीयन कराना अनिवार्य है। किसान पंजीयन नहीं कराने पर आगामी उपार्जन इत्यादि शासन की योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि तत्काल केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। किसान पंजीयन 11 सितम्बर 2018 के बाद नहीं किये जायेंगे। सभी केन्द्रों के संस्था प्रबंधकों को प्रतिदिन कम से कम 100 पंजीयन करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे। किसान पंजीयन की केन्द्रवार जिला स्तर पर सतत मॉनीटरिंग की जा रही है। जिन केन्द्रों द्वारा कम पंजीयन किये गये हैं, उनका निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।