विधायक श्री फिरोजिया ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख रूपये स्वीकृत किये
उज्जैन । तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निर्माण कार्य के लिये 20 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत ग्राम कड़ाई में शान्तिधाम मार्ग पर सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम खांकरी ब्राह्मण में शमशान शेड निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये, ग्राम सादीखेड़ी में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये और ग्राम रेहवारी में सीसी रोड निर्माण के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। उक्त निर्माण कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सियां सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी। एजेन्सियों को कार्य प्रारम्भ करने के लिये स्वीकृत राशि में से प्रथम किश्त के रूप में राशियां भी उपलब्ध करा दी गई हैं।
इसी प्रकार ग्राम गोदड़ी में नीमचौक पर पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये तथा ग्राम लसुड़ियाधांदू में मुख्य चौक में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य के लिये भी 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत गोदड़ी और ग्राम पंचायत सुचाई को कार्य प्रारम्भ करने के लिये स्वीकृत सम्पूर्ण राशि उपलब्ध करा दी गई है।