मां-बेटे को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत, महिदपुर रोड़ थाना प्रभारी पर परिजनों ने किया हमला
ujjain @ महिदपुर शहर से 5 किलो मीटर दुर ईसन खेडी मोड पर बाईक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे 5 वर्षीय राजन की मोके पर मोत हो गई। वही दो और बच्चो सहित मॉ भी गम्भीर अवस्था मे सडक पर तडपती रही। बताया जाता है की राधाबाई बच्चो को लेकर राखी के लिये अपने माईके ससुर के साथ जा रही थी। तभी रास्ते मे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। परिजनो को खबर लगते ही घटना स्थल पर पहुचे और ट्रक मे तोड फोड कर डाली। दुसरी और 100 डायल की मदद से मृत बच्चे और घायलो को महिदपुर के शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहा पहले से ही मोजुद परिजनो ने जेसे ही बच्चे की लाश देखी तो और उग्र हो गए और रेफर की गई बच्चे की मॉ राधा की भी मोत से और मामला गर्मा गया।
दरअसल मामला उस वक्त बढ़ गया जब मृतक के परिजन अस्पताल मे आ रहे थे। तभी बाईक सवार कुछ युवकों ने ट्रक मे तोड फोड करने की बात को लेकर मृतक के परिजन मानुबाई, अर्जुन और सरदार से मारपीट कर डाली। वही दुसरी और अस्पताल मे ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे परिजनो को ईस बात का पता लगा तो और उग्र हो गये और पुलिस के द्वारा आरोपी युवको को न गिरफ्तार करना भारी पड गया। मसलन मोके पर मोजुद महिदपुर रोड थाना प्रभारी छोटेलाल पर परिजनो ने हमला कर दिया। जिनको बचाकर पुलिस कर्मियो ने अस्पताल के कमरे मे बंद कर दिया। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी ने SDM शेली कनेश ने शासन की ओर से मृतको को 4-4 लाख रूपयो की साहयता राशि देने की बात कही है।