पुराने मनोविकास विद्यालय से एलईडी चोरी कर ले गए बदमाश
ujjain @ वेद नगर में पुराने मनोविका विद्यालय से गुरुवार रात बदमाश एलईडी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए। अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया विद्यालय नवीन गुप्ता के मकान में चलता था। 19 मार्च को विद्यालय बसंत विहार में शिफ्ट करने के बाद खाली कर दिया था। बदमाशों ने सूना स्थान देख वारदात को अंजाम दिया।