गंभीर में बढ़ा जलस्तर, 4-5 दिनों तक नहीं है बारिश की संभवना, सिस्टम आगे बढ़ा
Ujjain @ शहर में बारिश थमने के बावजूद गंभीर डेम के मुख्य जलाशय में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अच्छी बारिश के बाद अब गंभीर अपनी कुल क्षमता के मुकाबले 86 फीसदी से ज्यादा भर चुका है। शुक्रवार शाम 5 बजे तक बीते 20 घंटों में भी गंभीर डेम में 46 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। जिससे तकरीबन 6 दिन तक पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जा सकती है। सप्ताह की शुरुआत में तीन दिन शहर में अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा इंदौर, देपालपुर आैर गौतमपुरा में भी अच्छी बारिश होने से गंभीर डेम में पानी की आवक बनी हुई है। शुक्रवार को भी दिनभर पानी आने का क्रम बना रहा। इधर शहर में दिनभर बादल जरूर छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। दिनभर केवल 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। जिससे दिन में तापमान डेढ़ डिग्री बढ़ गया। शासकीय जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम सक्रिय होने से बारिश हो रही थी लेकिन अब तक यह सिस्टम आगे निकल चुका है। इस कारण आगामी चार-पांच दिन तक अब बारिश की संभावना नहीं है।