top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन-भोपाल के बीच निगम की एसी बस आज से, किराया 300 रु.

उज्जैन-भोपाल के बीच निगम की एसी बस आज से, किराया 300 रु.


Ujjain @ उज्जैन-भोपाल आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए आज शनिवार से नगर निगम की दो एसी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। सुबह नृसिंहघाट मार्ग स्थित झालरिया मठ पर सुबह अतिथि इन्हें झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। बस का किराया प्रति यात्री 300 रु. है।

 राज्य सरकार की सूत्र सेवा योजना के तहत निगम ने 8 अगस्त को उज्जैन-नीमच रूट पर दो बसों की शुरुआत की थी। शनिवार को दो बसों का संचालन उज्जैन-भोपाल रूट पर शुरू किया जाएगा। रोज उज्जैन से देवासगेट बस स्टैंड से एक बस सुबह 7 बजे रवाना होगी जो भोपाल 10.30 बजे पहुंच जाएगी। दूसरी बस यहां से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से एक बस शाम 5 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे तथा शाम 7 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे देवासगेट बस स्टैंड पहुंचेगी। भोपाल में ये बसें हबीबगंज स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर खड़ी होंगी। उज्जैन व भोपाल से बस रवाना होने के बाद केवल डोडी में 10 मिनट का स्टॉप लेगी। बस में यात्रा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आर्या कनेक्ट डॉट कॉम पर की जा सकती है।

Leave a reply