सिंधी कालोनी में कुत्तों का आतंक, ट्यूशन से लौट रहे बच्चे को बनाया शिकार, जिला अस्पताल में नहीं वैक्सीन
उज्जैन @ संत राम सिंधी कॉलोनी की गली नंबर तीन के रहवासी कुत्तों के आतंक से दहशत में है। ट्यूशन से लौट रहे 13 वर्षीय यश कृष्णानी को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया। पिता संतोष कृष्णानी के अनुसार गली में 20 से ज्यादा कुत्ते हैं। अब तक 15 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं। गली में तीन मंदिर होने से पूजन के लिए आने-जाने वाली महिलाओं को भी कुत्तों से भय बना रहता है। वे कभी भी महिलाओं को काटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। घायल यश को जिला अस्पताल ले जाने पर वहां इलाज नहीं मिला। कुत्ते के काटने पर शाम व रात में यहां इलाज की व्यवस्था नहीं है। बाद में निजी चिकित्सक से इलाज कराना पड़ा। पहले भी कई लोग कुत्ते के काटने से घायल हो चुके हैं। नगर निगम को शिकायत करने पर एक बार इन्हें पकड़ने गैंग आई थी लेकिन ये फिर आ गए।