top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु जागृत समाज 26 को बांधेगा सामूहिक रक्षा सूत्र

सिंधु जागृत समाज 26 को बांधेगा सामूहिक रक्षा सूत्र



उज्जैन। पिछले 10 वर्षों से सिंधु जागृत समाज रक्षाबंधन के दिन बंधन का एक विशेष आयोजन शहर में करता आ रहा है। इसी कड़ी में कल 26 अगस्त को प्रातः 9 बजे अलख मेहरधाम आश्रम संतनगर में समाज के सभी परिवार एकत्रित होकर महिलाएं पुरूषों को रक्षासूत्र बांधेंगी व पुरूष उनकी रक्षा का वचन देंगे। 
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार यह अनूठा कार्यक्रम केवल उज्जैन में ही मनाया जाता था। इसकी प्रेरणा लेकर अब प्रदेश व देश में भी इस कार्यक्रम को रक्षा सूत्र के रूप में मनाया जाने लगा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अलखमेहर धाम के संत आत्मदास महाराज के आशीर्वचन के बाद 9.30 पर सभी एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पुष्पा कोटवानी, डॉ. मीना वाधवानी, मोना चावला, दीपक ज्ञानचंदानी, विजय भागचंदानी, शिवा कोटवानी, रमेश सामदानी, दौलत खेमचंदानी ने की है। 

Leave a reply