top header advertisement
Home - उज्जैन << वीवीपेट मशीन में वोटर को 7 सेकेंड तक दिखेगा कि उसने किसको वोट दिया है, जिले में 2330 वीवीपेट मशीन आई

वीवीपेट मशीन में वोटर को 7 सेकेंड तक दिखेगा कि उसने किसको वोट दिया है, जिले में 2330 वीवीपेट मशीन आई


 

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने कहा है कि इस बार विधानसभा निर्वाचन में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ वीवीपेट मशीन का भी उपयोग किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में कुल 2330 वीवीपेट मशीन भेजी गई हैं। वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदाता यह देख सकेगा कि उसने जिस अभ्यर्थी को वोट दिया है वह मशीन में दर्ज हुआ है या नहीं। वीवीपेट मशीन में 7 सेकेंड तक डिस्प्ले होगा कि वोटर ने किसे वोट दिया है। उज्जैन जिले में इस बार कुल 1773 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जबकि वर्ष 2013 में 1585 मतदान केन्द्र थे। जिले में कुल 13 लाख 67 हजार मतदाता हैं। 31 अगस्त तक मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत दिव्यांग एवं नई बहूओं को शत-प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज करने की मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने यह बात आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा मौजूद थे।

    कलेक्टर ने चर्चा में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप वाहनों पर लगाये गये हूटर्स को निकाला जा रहा है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वाहनों से हूटर निकलवा दें। हूटर पकड़ने की कार्यवाही पुलिस, परिवहन अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार सभा एवं रैलियों की अनुमतियां देने के लिये पहले आओ-पहले पाओ की पद्धति अपनाई जायेगी। ऑनलाइन आवेदन एप के माध्यम से भी किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा, सुगम एवं समाधान नाम के 3 मोबाइल एप तैयार किये गये हैं। इनके माध्यम से अनुमतियां ऑनलाइन ही जारी होंगी। सुविधा एप से सभा एवं रैली की अनुमति, सुगम एप से वाहन आदि की अनुमति तथा समाधान एप में शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था रहेगी।

    पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया जायेगा। ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है। इन स्थानों पर विशेष पुलिस बल लगाया जायेगा। पुलिस द्वारा धारा-107, 110 की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 2400 नॉनबेलेबल वारंटों की तामिली हो चुकी है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में अभी तक 17 व्यक्तियों को जेल, 50 व्यक्तियों पर रासुका एवं 400 व्यक्तियों को जिलाबदर किया गया है।

 

Leave a reply