top header advertisement
Home - उज्जैन << कल सीएम करेंगे संबल योजना के उज्जैन सहित अन्य निकायों के हितग्राहियों से लाइव चर्चा

कल सीएम करेंगे संबल योजना के उज्जैन सहित अन्य निकायों के हितग्राहियों से लाइव चर्चा


ujjain @ मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों से जुड़ा प्रमुख सम्मेलन 25 अगस्त को भोपाल में होगा। इस दिन उज्जैन सहित प्रदेशभर के नगरीय निकायों में ऐसे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को लाभ व प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मौके पर शिविर लगाकर पंजीयन भी किए जाएंगे। सम्मेलन का सीधा प्रसारण होगा और मुख्यमंत्री स्वयं भोपाल से उज्जैन सहित अन्य निकायों के हितग्राहियों से लाइव बात भी करेंगे। ये जानकारी गुरुवार रात को वीडियो कांफ्रेंसिंग में दी गई। वीसी सीएम ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत छोटे-मोटे दुकानदार, फुटकर विक्रेता, गुमटी वाले, ठेले पर फल-सब्जी बेचने वाले और रिक्शा चलाने वाले भी पात्र हैं। नगरीय निकायों में रहने वाले उक्त लोगों को कई बार यह मालूम नहीं होता है कि वे भी संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों में आते हैं। ऐसे में उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।

Leave a reply