top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस कार्यालय पर हुई घटिया, तराना विधानसभा की बैठक

कांग्रेस कार्यालय पर हुई घटिया, तराना विधानसभा की बैठक


उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं गुजरात के विधायक सिद्धार्थ परमार अनुसूचित जाति की घटिया, तराना विधानसभा की बैठक लेने हेतु उज्जैन पहुंचे। 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल पटेल, शहर अध्यक्ष महेश सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष रवि भदौरिया, अजा विभाग शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, संयोजक करण कुमारिया, माया मालवीय, गुड्डू मालवीय, बहादुर देपन, मदनलाल गुजराती, दीपक मेहरा, मनोहर चावंड, प्रकाश मेहरा, बद्री मरमट, नाना तिलकर, मुकेश परमार, राजेश नाथ, जीवन मालवीय, रेशम मालवीय, अंजू जाटवा, राहुल अखंड, मनीष गोमे, राजकुमार केरोल, राजेश मेहर, डॉ. कैलाश नागवंशी, भूपेन्द्र चौहान, अनोखीलाल भारती, राजेश लश्करी, संजय ठाकुर, अजीतसिंह ठाकुर, विकास कपूर, महेश सुगंधी, पर्वत मालवीय, राजेश जाल, जयराम बड़ाल, राकेश कुमावत, जितेन्द्र डागरे, शंकर परमार, योगेश धवन आदि मौजूद थे। स्वागत भाषण सुरेन्द्र मरमट ने दिया एवं आभार करण कुमारिया ने माना। 

Leave a reply