top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी के रथ में निकले आदिनाथ, हाथी पर नवकार मंत्र पट्ट

चांदी के रथ में निकले आदिनाथ, हाथी पर नवकार मंत्र पट्ट


 

नवकार आधाराना पूर्ण होने पर खाराकुंआ पेढ़ी मंदिर से निकली रथयात्रा, गच्छाधिपति भी हुए शामिल, केरल पीड़ितों के लिए राशि जुटाई
उज्जैन। नवकार महामंत्र की नौ दिनी तप आराधना की समाप्ति पर खाराकुंआ स्थित श्री सिद्धचक्राराधान केसरियानाथ महातीर्थ से गुरुवार सुबह ९ बजे भव्य रथयात्रा निकली। जिसमें चांदी के रथ में प्रभू आदिनाथ की चंहुमुखी प्रतिमा व हाथी पर नवकार महामंत्र का पट्ट निकला। आगे सायकिल रिक्शों पर तीर्थंकरों के चित्र, सिर पर कलश लेकर चलते महिला मंडल, बैंड-बाजे, बग्गी व बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल रहे। विभिन्न मार्गो से होकर रथयात्रा पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। यहां धर्मसभा में केरल बाढ़ राहत कोष के लिए समाज की ओर से राशि एकत्रित की गई। शुक्रवार को भी ये राशि जुटाई जाएगी, फिर इसे राहत कोष बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा।
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के संयोजन में हुई नवकार आराधना में १२० तपस्वियों ने नौ दिनों तक गरम जल एकासने किए। तप समाप्ति पर परंपरानुसार मंदिर से रथयात्रा निकाली गई। शुरुआत में गच्छाधिपति आचार्य नित्यसेन सूरी व अन्य मुनि मंडल शामिल हुए। साध्वी पूर्णयशा श्रीजी, साध्वी सुरेशश्रीजी, पद्मवर्षा श्रीजी म.सा. आदि साध्वी मंडल ने पूरे मार्ग में निश्रा प्रदान की। खाराकुंआ मंदिर पर हुई धर्मसभा में साध्वी जी की प्रेरणा से समाजजनों ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए राशि जुटाई। पेढ़ी सचिव जयंतिलाल तेलवाला व राहुल कटारिया अनुसार शुक्रवार को भी राहत कोष के लिए धनराशि एकत्रित करेंगे। प्राप्त रकम वहां की सरकार के राहत कोष में जमा कराई जाएगी। रथयात्रा में पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, ट्रस्टी गौतमचंद धींग, संजय जैन ज्वेलर्स, कल्याणमल जैन, प्रकाश नाहर, रमणलाल जैन, अशोक भंडारी, प्रमोद जैन, राजेश पटनी, विजय गादिया, रितेश मिर्चीवाला, विशाल जैन, राकेश नाहटा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।

Leave a reply