सिहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी- श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पहुंचे उज्जैन, महाकाल दर्शन कर आम लोगों से की अपील-मेला क्षेत्र में नहीं खरीदें प्रॉपर्टी
उज्जैन। गुरुवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज उज्जैन पहुंचे यहा बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किये। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन की जिम्मेदारी बताते हुए आमजनों से अपील की कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में लोग प्रापर्टी नहीं खरीदें।
नरेन्द्रगिरी महाराज ने कलेक्टर मनीष सिंह को मेला क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों को सख्ती से रोकने के साथ ही मेला क्षेत्र में हुए निर्माणों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही। अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही आम लोगों से भी अपील की कि वे सिहस्थ मेला क्षेत्र में ऐसी संपत्ति ना खरीदें। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से शिहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हो रहे हैं उससे नहीं लगता कि सिहस्थ 2028 में मेला क्षेत्र के लिए जमीन बचेगी। उन्होंने भूमाफियाओं को भी चेतावनी दी कि सिहस्थ भूमि पर प्लाट कॉलोनी काटकर जनता के साथ धोखा धड़ी ना करें। नरेंद्र गिरी महाराज में कलेक्टर मनीष सिंह से नीलगंगा पड़ाव स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मेला क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था कलेक्टर मनीष सिंह ने महाराज श्री को आश्वस्त किया कि मेला क्षेत्र में अब किसी प्रकार का अवैध निर्माण प्रशासन द्वारा नहीं होने दिया जाएगा मेला क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण के लिए नरेन्द्र गिरी ने नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने हेतु वे भोपाल रवाना हुए।