सैनिक भाईयों के लिए राखियां भेंट
उज्जैन। शहर की वरिष्ठ समाजसेवी एवं संगिनी ग्रुप की संरक्षक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं उनके स्टाफ की समस्त बहनों द्वारा सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेंट की।
विगत 10 वर्षों से डॉ. सलूजा संगिनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते एवं संगठन की बहनों को राखियां भेंट करती हुई आ रही है। संगिनी ग्रुप हर वर्ष देश की सीमा पर जाकर सैनिक भाइयों को राखी बांधती है। इस अवसर पर डॉ. सतिंदर सलूजा ने कहा कि इस वर्ष भी सैनिक भाइयों की कलाई सूनी नहीं रहेगी और उनको संगनी ग्रुप की बहनें रक्षा का सूत्र बांधेंगी। क्योंकि जो हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं हम कम से कम उनको रक्षासूत्र तो बांध सकते हैं। इस अवसर पर ग्रुप की वैशाली सांगते सहित अन्य बहनें मौजूद थीं।