मांगी स्वस्थ जीवन व देश में अमन चैन की दुआ, ईद मिलन समारोह में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए राठौड़ का सम्मान
उज्जैन। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर स्वस्थ जीवन व देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
एमआर मंसूरी के अनुसार ईद मिलन समारोह में पूर्व बीएमओ भाटपचलाना डॉ. आरसीपी सिसौदिया की विशेष उपस्थिति में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सीएल राठौड़ का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनुरागसिंह, कैलाशसिंह परमार, संजय सिसौदिया, राजेन्द्र अहिरवार, एस.पी. अहिरवार, हमीद खान, राजपाल यादव, एमडी अहिरवार, सागर सर्राठे आदि उपस्थित थे।