दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे शहरों में करवाया इलाज फिर भी नहीं पड़ा आराम, उज्जैन में हुआ सफल ऑपरेशन
उज्जैन। शहर के श्री गुरूनानक अस्पताल में मुंह के कैंसर से पीड़ित ऐसे मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ जिसका दिल्ली, मुंबई, सूरत जैसे बड़े शहरों में इलाज करवाया गया फिर भी आराम नहीं पड़ा। परिजन उज्जैन लेकर आए जहां डॉ. उमेश जेठवानी द्वारा इलाज करने के बाद अब मरीज स्वस्थ है।
चंद्रकुमार दरियानी उम्र 59 वर्ष निवासी सूरत गुजरात काफी समय से मुंह के कैंसर की समस्या से परेशान थे। मरीज के परिजनों ने मरीज का दिल्ली, मुंबई, सूरत आदि कई जगहों पर इलाज करवाया किंतु मरीज को आराम नहीं हुआ। मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल लेकर आए जहां पर दोबारा जांच करवाने पर पता चला कि मरीज को बहुत अग्रिम अवस्था का कैंसर है जिसके लिए डॉ. उमेश जेठवानी ने मरीज का कमांडो पध्दति से ऑपरेशन कर मरीज के मुंह के कैंसर से खराब हो चुके भाग व आसपास के हिस्से को निकालकर जबड़े को पुनः पीएनसी फ्लेप पध्दति (छाती की मांसपेशियों) से बनाया। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया। वर्तमान समय में मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है।