छोटे-मोटे दुकानदार और फुटकर विक्रेता भी संबल योजना के पात्र हैं- मुख्यमंत्री श्री चौहान
25 अगस्त को संबल योजना के अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने तैयारियाँ करने हेतु वीसी में दिए निर्देश
उज्जैन | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत छोटे-मोटे दुकानदार, फुटकर विक्रेता, गुमटीवाले, ठेले पर फल-सब्जी बेचने वाले और रिक्शा चलाने वाले भी पात्र हैं। संबल योजना के तहत सभी सुविधाओं का लाभ इन्हें दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने भोपाल एनआईसी कक्ष से गुरूवार को वीडियोकॉन्फ्रेन्स ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में रहने वाले उक्त लोगों को कई बार यह मालूम नहीं होता है कि वे भी संबल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों में आते है। अत: इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। जो छोटा-मोटा धंधा करते हैं तथा आयकरदाता नहीं है, ऐसे लोगों की प्रदेश के शहरों में बहुत अधिक संख्या है।
उज्जैन में भी ऐसे लोग हजारों की तादाद में है, जिनकी किराना एवं अन्य रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं की छोटी-मोटी दुकानें है। इसलिए शनिवार 25 अगस्त को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समस्त कलेक्टर्स इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। इस सम्मेलन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे और जिन पात्र हितग्राहियों का पंजीयन इस योजना के तहत अभी तक नहीं हो सका है, उनका पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर शिविर लगाकर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि छोटे-मोटे दुकानदार तथा फुटकर विक्रेता जो आयकर के दायरे में नहीं आते है उन्हें अधिक से अधिक संबल योजना के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाए और उन्हें जागरूक भी किया जाए ताकि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 अगस्त को वे भोपाल से स्वयं प्रदेश के विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। इसका लाइव प्रसारण सभी कार्यक्रम स्थलों पर किया जाएगा। उज्जैन के हितग्राहियों से भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।
इस सम्मेलन में शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी जाएगी। वीसी में निर्देश दिए गये कि शनिवार 25 अगस्त को आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन के शहर के विभिन्न स्थलों पर होर्डिंग्स लागाए जाएं। इन होर्डिंग्स में संबल योजना की विस्तार से जानकारी दी जाएगी और कौन से लोग इस योजना के तहत पात्रता रखतें हैं इसके बारे में भी बताया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विशाल एलईडी स्क्रिन लगाई जाए। अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत इस कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाए। इसमें स्वरोजगार योजना, पट्टा वितरण, प्रमाण पत्र वितरण और परिचय पत्र वितरण मंच से हितग्राहियों को किया जाए। अगले सात-आठ दिनों तक निरंतर हितग्राहियों को लाभ वितरण का अभियान चलाया जाए।
सम्मेलन में संबल योजना की संपूर्ण जानकारी हितग्राहियों को दी जाए। मुख्यमंत्री ने वीसी में कहा कि आगामी 4 सितम्बर को शाम 5 बजे से संबल योजना के क्रियान्वयन की उनके द्वारा वीसी के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। समस्त कलेक्टर्स इसकी रिपोर्ट तैयार करें। 4 सितम्बर को समस्त जिलों की बारी-बारी से समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आगामी 31 अगस्त को तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वर्तमान में बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में जहाँ बाढ़ की स्थिति निर्मित हो वहाँ स्थानीय स्तर पर कंट्रोलरूम की स्थापना की जाए। पूरी सतर्कता बरते और बाढ़ या जलभराव की स्थिति होने पर तुरंत आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जलभराव रोकने के लिए सभी कारगर उपाय किये जाए। ऐसे स्थान जहाँ अल्प वर्षा हुई है वहाँ फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए कृषि विभाग से समन्वय कर कृषकों को सलाह दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को मिलबाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम भी पूरे प्रदेश में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरीक इस दिन विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से वार्तालाप करें। उन्हें मध्यप्रदेश के इतिहास और गौरव के बारे में बताएं तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें। उज्जैन एनआईसी कक्ष में वीसी के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जी आर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।