अटल जी की अस्थियां शिप्रा नदी में भी विसर्जित होंगी, शहर में निकलेगी अस्थि कलश यात्रा
उज्जैन | देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियों का विसर्जन शिप्रा नदी में भी किया जाएगा | शुक्रवार 24 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से शहर में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी | इस यात्रा में मंत्री श्री पारस जैन के अतिरिक्त शहर के गणमान्य नागरिक और आमजन शामिल होंगे|
यह यात्रा पं. दीनदयाल प्रतिमा नानाखेड़ा से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर, चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, गोपाल मंदिर और पानदरीबा होते हुए रामघाट पहुंचेगी | रामघाट पर श्रद्धांजलि देने के पश्चात श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियों का विसर्जन पूरे विधि विधान के साथ शिप्रा नदी में किया जाएगा |