top header advertisement
Home - उज्जैन << अटल जी की अस्थियां शिप्रा नदी में भी विसर्जित होंगी, शहर में निकलेगी अस्थि कलश यात्रा

अटल जी की अस्थियां शिप्रा नदी में भी विसर्जित होंगी, शहर में निकलेगी अस्थि कलश यात्रा


 

उज्जैन | देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियों का विसर्जन शिप्रा नदी में भी किया जाएगा | शुक्रवार 24 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से शहर में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी | इस यात्रा में मंत्री श्री पारस जैन  के अतिरिक्त शहर के गणमान्य नागरिक और आमजन शामिल होंगे|

      यह यात्रा पं. दीनदयाल प्रतिमा नानाखेड़ा से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर, चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, गोपाल मंदिर और पानदरीबा होते हुए रामघाट पहुंचेगी | रामघाट पर श्रद्धांजलि देने के पश्चात श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियों का विसर्जन पूरे विधि विधान के साथ शिप्रा नदी में किया जाएगा |

 

Leave a reply