उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय में आरटीआई के अन्तर्गत कार्यशाला
उज्जैन । उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में 24 अगस्त को दोपहर 3 बजे सूचना के अधिकार (आरटीआई) को जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह कार्यशाला राज्य सूचना आयोग के आयुक्त श्री आत्मदीप गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी।
इस कार्यशाला का आयोजन उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल और सीईओ श्री अभिषेक दुवे की पहल पर लोक सूचना अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री श्री एसएस गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री आत्मदीप गुप्ता द्वारा दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों पर हर माह सूचना के अधिकार के विषय से सम्बन्धित मार्गदर्शन दिया जा रहा है और जनता द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया जा रहा है। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।