महाकाल मन्दिर के आसपास से अतिक्रमण हटाया
भस्म आरती दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये कुर्सियां लगाई जायेंगी
उज्जैन । महाकाल मन्दिर के भस्म आरती द्वार से लेकर विक्रम टीला तक किये गये अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया है। लगभग 25 गुमटियां तथा 16 पक्की दुकानें हटा दी गई हैं। इसी तरह भस्म आरती द्वार के सामने की 5 गुमटियां भी हटा दी गई हैं। भस्म आरती द्वार के सामने की लाईन में पक्की दुकानों के शेड्स हटा दिये गये हैं। इसी तरह हारफूल वालों की 100 दुकानों के आगे निकले हुए शेड भी हटाकर क्षेत्र को क्लियर कर दिया गया है।
भस्म आरती द्वार वाली लाईन में एक पक्के मकान के पास भवन अनुज्ञा होने के कारण उसे अभी नहीं हटाया गया है। उक्त मकान की भवन अनुज्ञा की जांच की जा रही है कि 1969 में किस आधार पर उक्त अनुज्ञा जारी की गई। गुमटियां हटा देने के बाद प्राप्त हुई खुली भूमि को नगर निगम द्वारा रेलिंग लगाकर सुरक्षित कर लिया गया है। उक्त स्थान पर कुर्सियां लगाकर भस्म आरती के लिये आने वाले दर्शनार्थियों को बैठने के लिये सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।