top header advertisement
Home - उज्जैन << अखाडा परिषद् अध्यक्ष ने शिवराज से ज्यादा योगी की तारीफ़ की

अखाडा परिषद् अध्यक्ष ने शिवराज से ज्यादा योगी की तारीफ़ की


ujjain @ सिंहस्थ मिला क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज मुखर हो गए हैं ,उन्होंने तल्ख लहजे में बिल्डरों भू -माफियाओं को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने सिंहस्थ क्षेत्र में कॉलोनी काटी तो उनकी खैर नहीं है साथ ही उन्होंने गरीब लोगों से की जा रही कॉलोनी के नाम पर लूटपाट को लेकर भी भूमाफियाओं को आगाह किया है। साथ ही उन्होंने उज्जैन वासियों पर भी ताज कसते हुए कहा की क्या उज्जैन वाले मेला होना नहीं देना चाहते है क्या . आज इसको लेकर गिरी सी एम् शिवराज सिंह से मुलाक़ात करेंगे . 
 
उज्जैन पंहुचे अखाडा परिषद् के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद उज्जैन कलेक्टर डी एम् मनीष सिंह से भी मुलाकत की और सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण पर चिंता जताकर , डी एम् की तारीफ़ भी की .  पत्रकारों से चर्चा में महेंद्र गिरी ने कहा कि नीलगंगा पड़ाव पर भी एक नगर निगम अधिकारी द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है वही सिंहस्थ मेला क्षेत्र में कई जगह पक्के निर्माण, कब्जे और अवैध कालोनियां काटी जा रही है जो आने वाले समय में विवाद का कारण बनेगी क्योंकि उज्जैन में हर 12 वर्षों में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जाता है अगर ऐसे ही कालोनियां कटती रही तो मेला क्षेत्र के लिए शिप्रा किनारे जगह मिल पाना बेहद मुश्किल होगा जो हमारी सनातन परंपरा के लिए घातक साबित होगा, ऐसे में प्रशासन को शक्ति के साथ अतिक्रमण हटाना चाहिए साथ ही क्षेत्र में आगे से कोई कब्जे ना करें इसके लिए भी सख्त कार्यवाही समय-समय पर की जाने की आवश्यकता है। महंत नरेंद्र गिरि ने शिप्रा नदी की दुर्दशा पर भी आक्रोश जताया और आज ही सी एम् से इस बारे में चर्चा करने की भी बात कही

Leave a reply