मिस फिट बनी पलक जैन, मिस इवनिंग ऋचा, मिस एवर ग्रीन का खि़ताब हर्षिता को
उज्जैन। व्यायाम प्रेमी नारी शक्ति का जमघट स्वस्थ संसार जिम में लगा। श्रावण मास के अवसर पर उल्लास एवं मस्ती के इंद्रधनुषीय रंग बिखरे। डांस, पॉवर गेम एवं सौंदर्य के खि़ताब पर कब्ज़ा करने के लिये कई स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
जिम की कोच कनिष्का एवं ईशा खान ने बताया कि स्वस्थ संसार में आयोजित स्पर्धा में मिस फिट पलक जैन, मिस इवनिंग ऋचा चतुर्वेदी, मिस एवर ग्रीन हर्षित अमृतकर बनी। ड्यूट डांस स्पर्धा में श्वेता कुरील, स्वाति बामने (प्रथम) सदफ एवं विनिशा अंसारी (द्वितीय), ऋचा चतुर्वेदी एवं मधु पिथोरे (तृतीय), बॉल ऑन गेम स्पर्धा में लीना मेहता एवं ममता जैन (प्रथम), प्रीति थोटे एवं तोरल चौहान (द्वितीय), श्रुति डागा एवं प्रिया जोधा (तृतीय) रहे। संचालन ईशा खान ने किया एवं आभार कनिष्का शर्मा ने माना। इस अवसर पर मधु डाबर, स्टेफी जॉर्ज, एस खान, संजना जैन, निमिषा, जयश्री अमृतकर, मनीषा, तिवारी, सीमा रावल, तलत अंसारी, स्वाति, विशाखा, पूजा भाटी, दिव्या, सलोनी सिंह उपस्थित थे।