बड़नगर में स्वीप प्लान की बैठक हुई
उज्जैन । जनपद पंचायत बड़नगर के सभागृह में विगत दिवस स्वीप प्लान अंतर्गत ब्लॉक अधिकारियों की प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री संदीप जीआर ने स्वीप प्लान अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सीईओ श्री संदीप जीआर ने 18 वर्ष से ऊपर आयु के नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, शादी कर आई महिलाओ के नाम जोड़ने, विकलांगो के नाम जोड़ने के साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही कम मतदान होने वाले मतदान केंद्रों व समस्त मतदान केंद्रों पर नारे लेखन, रैली आयोजित कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण के पश्चात उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 170 के बीएलओ दिनेश बेगड़े, मतदान केंद्र क्रमांक 178 के बीएलओ गोपी तम्बोली, मतदान केंद्र क्रमांक 169 की आशा श्रीवास्तव, मतदान केंद्र क्रमांक 168 की बीएलओ सुनीता डाबी को मौके पर अनुस्थित पाये जाने पर निलबिंत करने के निर्देश दिये गये।