विधानसभा निर्वाचन की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आज
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 से सम्बन्धित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक गुरूवार 23 अगस्त को पूर्वाह्न 11.30 बजे बृहस्पति भवन में आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को उपस्थित रहने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन-2018 सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों में राजनैतिक दलों का सहयोग प्राप्त करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा विगत दिनों जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संयोजक उप जिला निर्वाचन अधिकारी हैं। सभी राजनैतिक दलों से सदस्य नियुक्त किये गये हैं। साथ ही शासकीय अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, एएसपी, उप संचालक लोक अभियोजन, उप संचालक जनसम्पर्क भी सदस्य हैं। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।