विधानसभा निर्वाचन में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें
कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के बारे में विस्तृत समझाईश दी। कलेक्टर ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। कलेक्टर ने कहा है कि सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेब साइट से निर्वाचन सम्बन्धी जारी सर्कुलर का अध्ययन आवश्यक रूप से करें। कलेक्टर ने साथ ही निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण कार्य अथवा अन्य कार्य से मुख्यालय छोड़ते हैं तो इसकी अनुमति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेना अनिवार्य है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री जीएस डाबर, उप निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण कार्य के लिये विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन को आरक्षित किया गया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं झोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाये। कलेक्टर ने कहा है कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों के लिये मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी के अनुरूप जिले के सभी मतदान केन्द्रों में व्यवस्था की जाये। कलेक्टर ने सम्पत्ति विरूपण सम्बन्धी मामलों के लिये नगर निगम आयुक्त को सम्पूर्ण जिले का प्रभारी बनाया है।
नोडल अधिकारियों को कार्यभार सौंपा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर विभिन्न नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्य सौंप दिया है। अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य को मतदान दलों के गठन एवं मतगणना स्थल पर समस्त कार्य की व्यवस्था एवं झोनल अधिकारी की नियुक्ति का कार्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर को स्वीप प्लान एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण, मतगणना दलों का प्रशिक्षण, प्रभारी संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल को क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी करने एवं सूचना प्रकोष्ठ का कार्य, एडीएम श्री जीएस डाबर को वल्नरेबलिटी मेपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निर्धारण, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी को कम्युनिकेशन प्लान, कार्यपालन यंत्री श्री सुनील उदिया को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन चेकिंग का कार्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव को ईवीएम रेण्डमाईजेशन का कार्य, सहायक आयुक्त आबकारी श्री हर्षवर्धन राय को प्रेक्षक से सम्बन्धित कार्य, परियोजना अधिकारी श्री भविष्य खोबरागड़े को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित करना, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल को नगरीय क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था करने एवं सम्पत्ति विरूपण का कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल को निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जीपी पटेल को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सामग्री के अभिलेख संधारण का कार्य, जिला कोषालय अधिकारी श्री हरिनारायण गेहलोत को नाम निर्देशनपत्र प्राप्त करना एवं इसकी जानकारी आयोग को भेजना, सहायक श्रमायुक्त सुश्री मेघना भट्ट को निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र सम्बन्धी कार्य, संयुक्त संचालक सांख्यिकी श्री पीसी परस्ते को सारणीयन एवं मतगणना उपरान्त आयोग को रिजल्ट भेजना, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री जगदीश भदौरिया को व्यय लेखा सम्बन्धी सम्पूर्ण कार्य, वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सोनाली जैन को विभिन्न आइटमों के बाजार दर का आंकलन करना, उपायुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक को मतदान कर्मचारी कल्याण तथा मतदान दलों का स्वास्थ्य परीक्षण सम्बन्धी कार्य एवं श्री मोहनलाल मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक को सामग्री वितरण एवं संग्रहण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।