महाकाल मंदिर के बाहर 25 से अधिक दुकानों को हटाया , सभी अतिक्रमण कर बनायीं गयी थी , ह्त्या के बाद प्रशसन सख्त
उज्जैन @ बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर के बाहर करीब 25 दुकानों पर आज प्रशसन का बुलडोजर चला , दरअसल करीब तीन दिन पहले महाकाल मंदिर के बाहर अवेध रूप से दुकान संचालित करने वाले दुकानदार ने एक श्रद्धालु की चाक़ू मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही आम लोगो में रोष था और प्रशासन भी चाहता था की अतिक्रमण हटाया जाए . इसको लेकर आज कार्यवाही करते हुए करीब 25 दुकानों को नोटिस देकर तहस नहस कर दिया गया .
18 अगस्त को महाकाल मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दूकान लगाने वाले एक दुकानदार ने एक श्रद्धालु की हत्या कर दी थी साथ में उसकी पत्नी को भी चाक़ू मारे थे इस पर से आम लोगो में काफी रोष देखने को मिला था जिसके बाद आम लोगो ने महाकाल मंदिर के बाहर ही मृतक का शव रख कर चक्का जाम कर दिया था . इस पर से प्रशसन ने आश्वासन दिया था की जल्द ही कार्यवाही की जायेगी और सभी अवेध रूप से चल रही गुमिटी भी हटा दी जायेएगी . आज कलेक्टर ने खुद खड़े रहकर करीब 25 दुकानों को जे सी बी मशीन से हटा दिया . हालकी इस दौरान कुछ दुकानदारों का विरोध भी देखने को मिला . लेकिन सख्त प्रशसन के सामने उनकी एक नहीं चली . इस मोके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा इनका साथ देने के लिए प्रशसनिक अमला और नगर निगम की भी मोजूद थी . जिन दुकानदारों की दुकाने तोड़ी गयी वो सभी अतिक्रमण करके बनायीं गयी थी और आने जाने वाले श्रधालुओ कू भी इसके कारण परेशानी होती थी . हालाकि आज तोड़ने पंहुची प्रशासन की टीम ने दो दिन पहले ही सभी दुकानदारों को नोटिस थमा दिए थे आज सुबह 12 बजे तक का वक़्त दिया गया था लेकिन जब पूरी तरह से दुकाने नहीं हटी तो प्रशसन ने सख्ती से सभी को हटा दिया ,