top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदसौर दुर्घटना पर संभागायुक्त ने किया शोक व्यक्त, सम्बन्धित विभागों को दिये सख्त निर्देश

मंदसौर दुर्घटना पर संभागायुक्त ने किया शोक व्यक्त, सम्बन्धित विभागों को दिये सख्त निर्देश


पुल पर पानी हो तो वाहन न पार करें

      उज्जैन । संभाग के मंदसौर जिला मुख्यालय के करीब 35 किमी दूर धमनार गांव के समीप आक्या से बुलियाना के रास्ते पर स्थित मरिया खाल नाले पर पानी होने के बावजूद कार निकालने की कोशिश में कार बह जाने से 4 लोगों की मृत्यु पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने शोक एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए हैं ‍कि संभाग के सभी जिलों में ऐहतियाती कदम उठाएं। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

      संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में बाढ़ की सुरक्षा के समस्त आवश्यक उपाय कर लें। लोक निर्माण विभाग पुल-पुलियाओं पर दोनों ओर ड्रॉपगेट तथा कर्मचारियों की तैनाती करें, जिससे कि उन पर पानी होने की स्थिति में कोई वाहन पार न कर पाए। साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की है कि पुल-पुलियाओं पर पानी होने पर वाहन पार न करें। सिंचाई विभाग विभिन्न जलाशयों के जलस्तर की जानकारी दे तथा वहां खतरों के चिन्ह भी अंकित करे। होमगार्ड आदि विभाग प्रमुख जलाशयों के आसपास गोताखोर तथा अन्य बचाव सामग्रियों आदि का इंतजाम करे।

      संभागायुक्त श्री ओझा ने मंदसौर कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे शासन की योजना अनुरूप कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण बनवाएं।

Leave a reply