मजदूर डायरी के वितरण में हो रही धांधली
राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में नगर निगम गेट पर धरने पर बैठे
उज्जैन। मजदूरी डायरी के वितरण में हो रही धांधली के विरोध में पार्षद राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर नगर निगम गेट पर धरने पर बैठे। सुंदरलाल मालवीय ने बताया कि नगर निगम में मजदूर डायरी वितरण को लेकर धांधली हो रही है। श्री मालवीय ने बताया कि मजदूर डायरी वितरण में हो रही धांधली के विरोध स्वरूप सैकड़ों मजदूर २१ अगस्त को नगर निगम गेट पर पहुँचे और धरना प्रदर्शन किया। मालवीय ने बताया कि मजदूर डायरी का क्षेत्र के वार्ड में ही वितरण किया जाना चाहिए। कैंप लगाकर मजदूरों को कार्ड का वितरण किया जाना चाहिए। कुछ दिन पूर्व श्री मालवीय ने निगम आयुक्त से इस संबंध में भेंट की थी। तब उन्होंने बताया कि कार्ड वितरण के लिए जोन की व्यवस्था है। जोन से कार्ड ले सकते हैं। जब जोन पर कार्ड लेने गए तो वहाँ किसी एक व्यक्ति को ही सबके कार्ड दे दिए गए। श्री मालवीय ने नगर निगम के एक कर्मचारी सुबोध जैन पर आरोप लगाया कि उसने किसी एक व्यक्ति को कार्ड दे दिए और वह व्यक्ति लोगों से कार्ड के रुपए माँग रहा है। सुबोध जैन ने दूसरे पार्षदों को कार्ड दे दिए, परन्तु वार्ड ४० व ४१ के कार्ड पार्षद को नहीं दिए। धरने के दौरान दाराभाई मालवीय, सुंदरलाल मालवीय, आसाराम मालवीय, राजेश मालवीय आदि उपस्थित थे।