नये वोटर्स 'ग्रीन वोटर्स' कहलायेंगे
मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिये कई रोचक तरीके आजमाये जायेंगे
'स्वीप' प्लान के तहत कार्यशाला हुई
उज्जैन । मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में 'स्वीप प्लान' (मतदाता जागरूकता योजना) के बेहतर क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, एडीपीओ श्री गिरीश तिवारी, श्रीमती कीर्ति मिश्रा, डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.बीएस अखंड तथा समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।
कार्यशाला में पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वीप कार्य योजना के उद्देश्य के बारे में श्री संदीप जीआर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि स्वीप का प्रमुख उद्देश्य 1 जनवरी 2018 की स्थिति में जनसंख्या के मान से नवीन मतदाताओं का पंजीयन, फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, शत-प्रतिशत ईपिक कलर कार्ड वितरण करना, महिला मतदाताओं का अधिक पंजीयन और मतदान करने के लिये जागरूक करना, युवाओं और बाहरी युवा मतदाताओं का सहयोग प्राप्त कर जेण्डर रेशो को कम करना, हायर सेकेण्डरी विद्यालय और महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से ईवीएम और वीवीपीएटी से परिचित कराते हुए उनकी सत्यता एवं विश्वसनीयता से मतदाताओं को जागरूक करना तथा जनसंख्या के मुख्य लक्षित क्षेत्र जैसे गरीब कम आय वाले अशिक्षित युवा, सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े और मजदूर वर्ग के मतदाताओं विशेषत: महिला व युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करना है।
श्री संदीप जीआर ने जानकारी दी कि स्वीप कार्य योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी या किसी भी तरह की जिज्ञासा होने पर sveepujjain@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है। इस बार जो नये मतदाता जोड़े जायेंगे, उन्हें 'ग्रीन वोटर्स' के नाम से जाना जायेगा। यह नवाचार इसीलिये किया जा रहा है ताकि लोगों में पर्यावरण और मतदान दोनों के प्रति जागरूकता हो। जो लोग इस बार पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं, उनसे वृक्षारोपण करवाया जायेगा। समस्त प्राचार्य अपने महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में यह प्रयोग करें। इसके अलावा अपने शैक्षणिक संस्थानों में नवीन मतदाताओं की जागरूकता के लिये निर्वाचन पर आधारित डिबेट, पेंटिंग और क्विज कॉम्पिटिशन आयोजित करवाये जायें। नये मतदाताओं से 'वोटर्स प्लैज' (मतदाता शपथ) के फॉर्म आवश्यक रूप से भरवायें।
कार्यशाला में जानकारी दी गई कि प्रत्येक विद्यालय में इलेक्टशन लिटरेसी क्लब (ईएलसी) की स्थापना की गई है, जिसका प्रमुख उद्देश्य 18 वर्ष के नये मतदाताओं को जोड़ना है। इसके लिये डॉ.संदीप नाडकर्णी और डॉ.बीएस अखंड प्रशिक्षक होंगे। कार्यशाला के समापन पर सभी अतिथियों ने 'फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन' (स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन) की शपथ ली।