top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा में उद्यान में अटलजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिये जनसुनवाई में दिया आवेदन

नागदा में उद्यान में अटलजी की प्रतिमा स्थापित करने के लिये जनसुनवाई में दिया आवेदन


 

एडीएम द्वारा 70 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

    उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर द्वारा 70 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। नागदा निवासी स्वदेश कुमार ने आवेदन दिया कि उनके यहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अटल निसर्ग उद्यान का निर्माण किया गया, जिसकी देखरेख नागदा नगर पालिका द्वारा की जाती है। उद्यान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है, जहां प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को वाजपेयीजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। उद्यान में श्री अटलबिहारी वाजपेयीजी की स्मृति में उनकी 1 प्रतिमा लगाई जाये। इस पर सीएमओ नागदा को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    पानबिहार निवासी राजूबाई पति स्व.केशूराम ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके पश्चात उनकी पुत्रवधू उन्हें बिना बताये कहीं चली गई है और उनके 3 पोते-पोतियों को भी अपने साथ ले गई है। आवेदिका अपने पोते-पोतियों को पास रखना चाहती है तथा उनकी परवरिश करना चाहती है, लेकिन उनकी बहू ने बच्चों को उनका पालन-पोषण देने से मना कर दिया है, अत: उनके पोते-पोतियों को उन्हें वापिस दिलवाया जाये। इस पर एसडीएम घट्टिया को पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम गांवड़ीलोधा तहसील बड़नगर निवासी शिवप्रतापसिंह पिता स्व.बलवीरसिंह ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में 1 कृषि भूमि पर उनका संयुक्त रूप से स्वामित्व था। उस भूमि का बंटवारा कराने के लिये उनके द्वारा उप तहसील टप्पा कार्यालय इंगोरिया में आवेदन दिया गया था, जो कि विगत 13 सितम्बर 2017 को निरस्त कर दिया गया था। प्रार्थी द्वारा जब 24 जुलाई 2018 को लोक सेवा तहसील बड़नगर से उनके खाते की नकल प्राप्त की गई तब पाया गया कि पटवारी द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के आदेश से उनकी भूमि का बंटवारा कर अलग-अलग खाते बना दिये गये हैं। इस पर तहसीलदार बड़नगर को पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम लालपुर तहसील उज्जैन निवासी भगवानलाल परमार पिता धन्नालाल परमार ने आवेदन दिया कि उनके मकान पर बलपूर्वक उनकी बहन और जीजा द्वारा कब्जा कर दिया गया है तथा उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आवेदक को उनके स्वामित्व के मकान पर दोबारा कब्जा दिलवाया जाये। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

    ग्राम जगोटी तहसील महिदपुर निवासी राधेश्याम पिता हीरालाल ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनकी निजी कृषि भूमि पर जाने के रास्ते को उनके पड़ौसी कृषकों द्वारा हाक-जोत कर बन्द कर दिया गया है और मना करने पर उनके साथ अनावश्यक वाद-विवाद किया जा रहा है। रास्ता बन्द होने से वे अपने खेत में जाकर कृषि कार्य करने में असमर्थ हैं। इस पर तहसीलदार महिदपुर को जांच कर उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया है।

    गेल इण्डिया आफिस नानाखेड़ा की लवकुश कॉलोनी के निवासियों ने आवेदन दिया कि उनकी कॉलोनी में आने-जाने के बीच रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा अपने मवेशियों को बांधा जा रहा है, जिस कारण उन्हें आवागमन में तो परेशानी होती ही है मवेशियों के कारण रास्ते में गन्दगी भी बहुत हो रही है, जिसे साफ भी नहीं करवाया जाता। इस वजह से कॉलोनी में लगातार बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, अत: मवेशियों के मालिक पर कार्यवाही की जाये और उन्हें वहां से हटाया जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

    महानन्दा नगर निवासी महेश पेंढारकर ने आवेदन दिया कि वे सन 2017 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय ढाबला रेहवारी से प्रधान अध्यापक के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं। शासन द्वारा कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वा वेतनमान स्वीकृत किया गया है, परन्तु अभी तक उन्हें 7वे वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

    चन्देसरा निवासी कन्हैयालाल पिता राजाराम ने आवेदन दिया कि कृषि कार्य करते समय करंट लग जाने से उनका 1 हाथ खराब हो गया था, जिसके इलाज के दौरान उनका हाथ काटना पड़ा था। आवेदक ने आर्थिक सहायता दिये जाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया था, परन्तु अभी तक आर्थिक सहायता राशि का भुगतान उन्हें नहीं किया गया है। इस पर प्रभारी अधिकारी राहत शाखा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply