पिछले चौबीस घंटों के दौरान जिले में चारों ओर वर्षा हुई, सर्वाधिक वर्षा नागदा तहसील में 81 मिमी दर्ज
जिले में अभी तक औसत 548.8 मि.मी. वर्षा हुई
उज्जैन । पिछले चौबीस घंटों के दौरान 21 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन जिले में चारों ओर वर्षा हुई है। इस दौरान सर्वाधिक वर्षा नागदा तहसील में 81 मिमी, घट्टिया में 56, उज्जैन में 40, खाचरौद में 23, तराना में 25, महिदपुर में 26 और बड़नगर तहसील में 31 मिमी वर्षा हुई है। इस तरह चौबीस घंटे में जिले में औसत 40.03 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 548.08 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 510.6 मिमी वर्षा हुई थी। इस वर्ष अभी तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 676 मिमी, घट्टिया में 464, खाचरौद में 523, नागदा में 666, बड़नगर में 414, महिदपुर में 349 एवं तराना तहसील में 750 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 475 मिमी, घट्टिया में 475, खाचरौद में 597, नागदा में 708, बड़नगर में 480, महिदपुर में 443 एवं तराना तहसील में 396 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।