मुख्य सचिव मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की प्रगति की समीक्षा, 23 अगस्त को उज्जैन में करेंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना पूरे प्रदेश में 01 अप्रैल 2018 से लागू की गई है। अभी तक प्रदेश में लगभग 02 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीकृत श्रमिकों को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा है। योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा मुख्य सचिव प्रदेश के प्रत्येक संभागीय मुख्यालयों में करेंगे। मुख्य सचिव उज्जैन संभाग की समीक्षा उज्जैन संभागीय मुख्यालय पर 23 अगस्त को करेंगे।
संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने संभाग के समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, उज्जैन, रतलाम के नगर निगम आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक, म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि. के मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक, सहायक श्रमायुक्त तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त संचालक को मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली संभागीय समीक्षा बैठक में तय किए गए बिन्दुओं के संबंध में पॉवर पाईंट प्रेजेंटेशन के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की स्थिति, हितलाभ, स्मार्ट कार्ड वितरण, संबल सहयोगियों का प्रशिक्षण, प्रशासनिक मद में दी गई राशि की उपयोगिता, पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का संधारण, हितग्राहियों का सत्यापन, संबल योजना में राशि वितरण की व्यवस्था, संबल योजनांतर्गत अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।