मुख्यमंत्री श्री चौहान कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत मंदसौर में 25 अगस्त को प्रोत्साहन राशि का वितरण किसानों को करेंगे
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में होगा आयोजन
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे मंदसौर में किसानों को प्रोत्साहन राशि वितरित करेंगे। मुख्य समारोह मंदसौर में आयोजित किया गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के किसानों के साथ-साथ रतलाम एवं नीमच जिले के किसानों को भी प्रोत्साहन राशि वितरित करेंगे। प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में भी आयोजित किए जायेंगे।
उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम नगरीय विकास एवं आवास विभाग संबंधी हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शेष किश्त राशि का वितरण, गृह प्रवेश, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में स्वीकृति पत्र, राशि वितरण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, राशि वितरित की जाएगी। इसी तरह कार्यक्रम में ई-रिक्शा/ ई-लोडर स्वीकृति पत्र, राशि वितरण, पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को परिचय पत्र वितरण तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता एवं प्रसूति सहायता वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में पथ पर विक्रय करने वाले हितग्राहियों को परिचय पत्र वितरण, वेंडर मार्केट का भूमि पूजन/लोकार्पण, प्रशिक्षणरत कौशल प्रशिक्षण हितग्राहियों को यूनिफार्म वितरण, कौशल प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र/नियुक्ति पत्र, कौशल प्रशिक्षण में नियोजन उपरान्त पोस्ट प्लेसमेंट सहायता राशि, स्व-सहायता समूह को आवर्ति निधि, एरिया लेवल फैडरेशन को आवर्ति निधि हितग्राहियों को वितरित की जाएगी।
इसी प्रकार समारोह में स्व-रोजगार योजना में ब्याज अनुदान की जानकारी का पत्रक वितरण, शहरी आजीविका केन्द्र का लोकार्पण, पट्टा वितरण, नवीन हितग्राहियों को बी.पी.एल. कार्ड, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के स्वीकृति पत्र तथा निराश्रित पेंशन योजनाओं में नवीन चिन्हित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण होगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उज्जैन संभाग के मंदसौर के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं स्थानीय चैनलों के माध्यम से प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किया जाएगा। संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने संभाग के समस्त जिलों के जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को शामिल कर उन्हें उक्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त श्री ओझा ने मुख्यमंत्री के मंदसौर के मुख्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए संभाग के समस्त जिलों के जिला कलेक्टरों को एल.ई.डी.स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए हैं।