top header advertisement
Home - उज्जैन << सौहार्द के साथ मनाया गया बकरा-ईद का त्यौहार, केरल के लिए भी दुआ

सौहार्द के साथ मनाया गया बकरा-ईद का त्यौहार, केरल के लिए भी दुआ


उज्जैन @ बकरा-ईद का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह से ही शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अता की। ईद की नमाज मुख्यरूप से इंदिरानगर के ईदगाह पर अता की गई। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं शहरकाजी ने केरल में हुई आपदा को लेकर अल्हा से दुआ की।

विओ : बकरा-ईद पर हर कहीं सौहार्द का माहौल रहा। सुबह से मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज अता करने विभिन्न मस्जिदों में उमड़े। जिसके बाद सभी ने एक दूजे को गले लगाकर ईद मुबारक कहा। बकरा-ईद की मुख्य नमाज ईदगाह पर अता की गई। नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों के चेहरों पर खुशियां चमक रहीं थीं। सभी एक दूसरे से गले लगे और उन्होंने सभी को ईद मुबारक कहा।

शहरकाजी खर्लीहुर्रेहमान से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि हिंदूस्तान के केरल बड़ा हादसा हुआ है। इसलिए अल्लाह से दुआ की है कि उनकी परेशानियों को खत्म करें। ईद की खुशियों को लेकर शहर की विभिन्न मस्जिदों के आसपास काफी चहल पहल रही। मस्जिदों को आकर्षक अंदाज़ में सजाया गया।

Leave a reply