सेल्फी ले रहे युवक को सिंधिया ने गर्दन पकड़कर धकेला, वीडियो वायरल
ujjain @ मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सौशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उज्जैन के महाकाल सवारी का है। जिसमें भीड़ के गुजरते वक्त एक युवक सिंधिया के साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। तभी सिंधिया ने उस युवक की गर्दन पकड़कर धकेल दिया। जिसके बाद सिंधिया समर्थकों ने धक्का-मुक्की की।
दरअसल पुरा मामला 20 अगस्त शाम का है। श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर भूतभवान भगवान महाकालेश्वर की सवारी निकली थी। सवारी में गोपाल मंदिर से सिंधिया परिवार द्वारा महाकाल का पूजन किया जाता है। ऐसे में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पूजन के लिए उज्जैन आए थे।
पूजन के बाद जब सिंधिया गोपाल मंदिर क्षैत्र से गुजर रहे थे। वे हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। तभी इस दौरान भीड़ में खड़ा एक युवक सिंधिया के साथ सेल्फी लेना चाहता था। जैसे ही सिंधिया उसके नजदीक पहुंचे तो युवक सेल्फी लेना चाह रहा था। सिंधिया ने युवक की गर्दन पकड़कर उसे धक्का दे दिया। जिसके बाद सिंधिया के समर्थक ने युवक के साथ धक्का मुक्की कर दी। कई लोग इस दौरान मोबाईल से वीडियो बना रहे थे। यह पूरा वाक्या किसी के मोबाईल में कैद हो गया। जिसके बाद सिंधिया का युवक को धक्का देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।