ईद पर बाजार हुए गुलजार, कल 13 मस्जिदों में होगी नमाज
ujjain @ मुस्लिम समाज में इन दिनों ईद को लेकर खुशियां छाई हुई हैं। बाजार भी रोशनी से गुलजार हैं। बुधवार को इदुल उल्हा मनाया जाएगा। ईद की प्रमुख नमाज इंदिरा नगर ईदगाह पर सुबह 7.45 बजे अदा की जाएगी, जिसमें समाजजन देश में अमन-चैन की दुआ मांगेंगे और एक-दूसरे को मुबारकबाद देंगे।
अलग-अलग समय पर होगी नमाज @ इसके लिए शहर की प्रमुख 13 मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की जाएगी। इस दिन मुस्लिमजन कुर्बानी भी देंगे। ईद पर्व के चलते बाजार में भी खरीदारी बढ़ गई है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दुकानों व प्रतिष्ठानों पर लाइटिंग भी हुई है। शहरकाजी मौलवी खलीकुर्रेहमान के अनुसार दीगर मस्जिदों में नमाज के वक्त मुंदरजाजेल रखा गया है।
नए कपड़ों की खरीदारी @ बच्चों से लेकर बड़ों तक नए कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं। रेडीमेड से लेकर दर्जी की दुकानों पर इन दिनों भीड़ नजर आ रही है। वहीं सजावटी वस्तुओं की खरीदी भी खूब हो रही है। दुकानों पर रोशनी की गई है, वहीं महिलाएं भी हाथों में मेहंदी और आभूषण खरीदने में व्यस्त हैं।
एक माह पहले से खरीदे बकरे @ बकरीद से करीब एक माह पहले से मुस्लिमजन ने बकरे खरीद लिए थे। उनका कहना है, इन्हें बच्चों के समान स्नेह दिया जाता है। घर के परिवार के सदस्य के रूप में इनकी देखभाल होती है। जब कुर्बानी का टाइम आता है, तो दिल में दर्द होता है, लेकिन यही कुर्बानी अल्लाह को कुबूल होती है।