श्रावण की सवारी में भक्तिरस और पानी दोनों में सराबोर हुए शिवराज
उज्जैन । श्रावण के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी में पूरे समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं पुत्रों सहित नंगे पैर चले। इस दौरान वे भक्तों के साथ-साथ झांझ-मजीरे बजाते हुए स्वयं भी भक्ति में डूब गए। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
बाबा महाकाल की सवारी का इन्द्रदेव द्वारा बारिश के जल से अभिषेक किया गया। अन्दर से भक्तिरस और ऊपर से अमृत रस ने शिवराज को अन्दर बाहर दोनों ओर से सराबोर कर दिया। लगातार होती बारिश ने भक्तों के उत्साह को कम करने के स्थान पर बढ़ाया और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।