top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 अगस्त से 30 सितम्बर तक 28 हजार यात्री करेंगे तीर्थ दर्शन

20 अगस्त से 30 सितम्बर तक 28 हजार यात्री करेंगे तीर्थ दर्शन


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 20 अगस्त से 30 सितम्बर के मध्य विभिन्न जिलों के लगभग 28 हजार 110 यात्री काशी-गया, श्रवणबेलगोला, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, तिरुपति, कामाख्या, रामदेवरा, द्वारका, शिर्डी, हरिद्वार तथा वेलांकनी की यात्रा करेंगे। योजना में 20 अगस्त को काशी-गया तीर्थ दर्शन योजना में होशंगाबाद से 200 यात्री, बैतूल-250, छिन्दवाड़ा-300 तथा बालाघाट से 225 यात्री रवाना होंगे। 27 अगस्त को श्रवणबेलगोला के लिए सागर से 200 यात्री, दमोह-100, विदिशा-170, भोपाल-350 और रायसेन-150 यात्री रवाना होंगे।

जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए अलग-अलग तिथियों में विभिन्न जिलों से यात्री रवाना होंगे। इसमें 27 अगस्त को छिन्दवाड़ा-275, सिवनी-150, बैतूल-200, सीहोर-150 तथा शहडोल-200 यात्री, 29 अगस्त को मुरैना-250, ग्वालियर-350, दतिया-175, उमरिया-200, 4 सितम्बर को इंदौर-250, धार-125, देवास-200, उज्जैन-200, सीहोर-200 यात्री रवाना होंगे। इसके अलावा 12 सिंतम्बर को नीमच जिले से 140 तीर्थ यात्री, मंदसौर-220, रतलाम-230, उज्जैन-300, झाबुआ-50 तथा अलीराजपुर से 32 यात्री जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल के लिए विशेष ट्रेन से रवाना होंगे।

रामेश्वरम् तीर्थ स्थल की यात्रा 28 अगस्त से शुरू होगी। इसमें सागर से 350 यात्री, दमोह-225, नरसिंहपुर 250 तथा होशंगाबाद-150, 4 सितम्बर को सागर-200, दमोह-200, कटनी-200, जबलपुर-295, मंडला-40 तथा डिण्डोरी-40 यात्री जाएंगे। 5 सितम्बर को शिवपुरी से 300 यात्री, भोपाल से 225, गुना-250 तथा अशोकनगर से 200 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे। 6 सितम्बर को रामेश्वरम्-मदुरई के लिए भिण्ड-300 यात्री, ग्वालियर-275, दतिय-200 यात्री, तथा विदिशा से 200 यात्री, 12 सितम्बर को बैतूल-150, हरदा-74, खंडवा-175, खरगौन-134, बड़वानी-215 तथा बुरहानपुर से 225 यात्री, 13 सिंतबर को सतना-200, पन्ना-150, कटनी-225, जबलपुर-300 तथा नरसिंहपुर 100 यात्री रामेश्वरम् जायेंगे।

रामेश्वरम् तीर्थ स्थल की छतरपुर से यात्रा 15 सितम्‍बर को निर्धारित की गई है। इसमें छतरपुर से 300 यात्री टीकमगढ़-300, होशंगाबाद-200 तथा छिन्दवाड़ा से 175 यात्री तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे। बालाघाट से 600 यात्री तथा सिवनी से 375 तीर्थ यात्री 22 सितम्बर को रामेश्वरम् दर्शन के लिए रवाना होंगे। 28 सितम्बर को नीमच-150, मंदसौर-150, उज्जैन-500 तथा सीहोर से 175 यात्री रामेश्वरम् जायेंगे। 30 सितम्बर को उमरिया से 310, शहडोल-350 तथा अनूपपुर से 315 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए जायेंगे।

तिरुपति तीर्थ स्थल दर्शन के लिए 14 जिलों के लगभग 2 हजार 925 यात्री रवाना होंगे। इसमें 30 अगस्त को शिवपुरी से 275 यात्री, गुना-200, राजगढ़-200, शाजापुर-150 तथा आगरमालवा-150, 4 सितम्बर को खंडवा-350, हरदा-200, बैतूल-200, छिन्दवाड़ा-225 तथा 27 सितम्बर को शिवपुरी-300, श्योपुर-75, विदिशा-200, होशंगाबाद-200 तथा बैतूल से 200 यात्री तिरुपति तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।

कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए 13 सितम्बर को शिवपुरी से 300, गुना-250, अशोक नगर-175 तथा सागर-250 यात्री रवाना होंगें। इंदौर से 20 सितम्बर को 300 यात्री रवाना होंगे। साथ ही धार-100, देवास-200, सीहोर-200 तथा विदिशा से 175 यात्री जायेंगे। 28 सितम्बर को बुरहानपुर-300, खंडवा-200, खरगौन-100, बड़वानी-75, हरदा-100 तथा कटनी से 200 यात्री कामाख्या तीर्थ दर्शन पर जायेंगे।

रामदेवरा तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए 15 सितम्बर को कुल 975 यात्री रवाना होंगे। इसमें राजगढ़ से 150, रतलाम-450, मंदसौर-200 तथा नीमच से 175 यात्री शामिल है। इसी प्रकार शिर्डी के लिए 21 सितम्बर को शिवपुरी-275, गुना-250, अशोकनगर-200 तथा विदिशा से 250 यात्री रवाना होंगे। द्वारका धाम के दर्शन के लिए 20 सितम्बर को परासिया से लगभग 975 यात्री रवाना होंगे। इसमें छिन्दवाड़ा के 275, भोपाल-350, रायसेन-150 तथा झाबुआ के 200 यात्री शामिल है। 21 सितम्बर को रीवा से 225, सीधी-50, सतना-225, तथा कटनी-335, 29 सितम्बर को जबलपुर-250, होशंगाबाद-175, हरदा-150, खंडवा-200, खरगौन तथा बड़वानी से 100 यात्री (प्रत्येक) द्वारका-सोमनाथ के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 21 सितमबर को हरिद्वार-ऋषिकेश-अमृतसर तीर्थ दर्शन के लिए कुल 975 यात्री रवाना होंगे। जिसमें जबलपुर से 250 यात्री, नरसिंहपुर-150, भोपाल-350, रायसेन-100 तथा विदिशा-125 यात्री शामिल है। चैन्नई के वेलांगन्नी माता के दर्शन के लिए हबीबगंज से 29 सितम्बर को विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसमें भोपाल-250, सीहोर-100, रायसेन-50, सागर-150, कटनी-100, जबलपुर-120, मंडला-100 तथ डिण्डोरी से 100 यात्री शामिल हैं।

 

Leave a reply