मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भगवान श्री महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकाल का विधि विधान से सपरिवार पूजन-अर्चन किया । पूजन पुजारी प्रदीप गुरु ने संपन्न करवाया। इस अवसर पर सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल धवाई सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे । मुख्यमंत्री के साथ पूजन में उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थी।