प्रतिबंध के बावजूद सीएम ने किया महाकाल में पॉलीथीन और प्लास्टिक बोतल का उपयोग
उज्जैन @ विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी पत्नी साधनासिंह ने नियमों का उल्लघंन किया। महाकाल मंदिर क्षैत्र में ही पॉलीथीन पर प्रतिबंध है। जबकि आज महाकाल के अभिषेक के दौरान खुले रूप से पंडे-पुजारी पूजन सामाग्री प्लास्टिक की बोतल और पॉलीथीन में लेकर पहुंचे। पंडे-पूजारियों ने प्लास्टिक की बोतल से ही मुख्यमंत्री के लोटे में पूजन सामाग्री डाल दी। जिसे किसी ने नहीं रोका। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी महाकाल में पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है।
दरअसल, श्रावण माह की अंतिम सवारी पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी पत्नी साधनासिंह के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम जब महाकाल गर्भगृह में पत्नी के साथ महाकाल का अभिषेक कर रहे थे। तभी उनके सामने पंडे-पुजारी प्लास्टिक की बोतल में दुध, दही, शहद भरकर लाए और लोटे में सीएम के सामने डालते गए। जिसके बाद एक पंडे ने थैली फाडी और उसमें से शक्कर सीएम के लोटे में डाल दी। उसी से महाकाल का अभिषेक किया गया। यहीं नहीं सीएम जब महाकाल के प्रथम तल पर स्थित ओकारेश्वर मंदिर पहुंचे तो वहां भी एक थैली में उनकी पत्नी साधनासिंह ने पूजन सामग्री लेकर पहुंची। साधनासिंह ने प्लास्टिक की थैली में से बिल पत्र निकाले और भगवान को अर्पित कर दिए। इस घटना के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। उसके बाद भी किसी ने उन्हें रोकने की हिमाकत नहीं दिखाई। जबकि आम श्रद्धालु को महाकाल मंदिर परिसर में ही पॉलीथीन लेकर नहीं घूसने दिया जाता है।