top header advertisement
Home - उज्जैन << अंगारेश्वर मंदिर पर भी अब पूजन की सरकारी रसीद, पहले दिन 16 हजार रुपए आय हुई

अंगारेश्वर मंदिर पर भी अब पूजन की सरकारी रसीद, पहले दिन 16 हजार रुपए आय हुई


उज्जैन @ अंगारेश्वर मंदिर पर भी अब सरकारी रसीद कटेगी। पूजन कराने वालों को मंदिर समिति की रसीद कटवानी होगी, इसके बाद ही वह पूजन कर सकेंगे। इसके लिए रविवार से शुरुआत कर दी गई। मंगलनाथ मंदिर समिति के प्रशासक एनएस राठौर के अनुसार पहले दिन पूजन की रसीदों से मंदिर को ₹16000 की आय हुई। मंदिर में प्रतिदिन पूजन के लिए रसीद काटी जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर अंगारेश्वर मंदिर पर यह व्यवस्था की गई है।

 
 

Leave a reply