शिवसेना की महाकाल भस्म आरती अनुमति पर रोक लगाई
ujjain @ भस्म आरती में शामिल दो श्रद्धालुओं ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर रुपए मांगने की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में विरार-वसई निवासी जिग्नेश पटेल और सचिन साल्वी नेे लिखा कि वे रविवार की भस्म आरती में आए थे। इसके लिए लव विट्ठल उर्फ लक्की ने दो श्रद्धालु होने पर 800-800 रुपए लिए। बाद में हमें पता चला कि कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ऐसे में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने पत्र में लिखा कि अनुमति अविनाश गुरु ने कराई थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने जांच कराई तो पता लगा शिवसेना जिलाध्यक्ष अविनाश ने अनुमति बनवाई थी। इस अपर शिव सेना की भस्म आरती अनुमति पर रोक लगा दी है। लक्की ने शाम को श्रद्धालुओं से शिकायत वापस लेने के साथ रुपए लौटाने की बात कही। श्रद्धालु जिग्नेश ने शाम को बताया लक्की हमारा दोस्त है, उसने रुपए लौटाने की बात कही है।