केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बन्दी भगवानसिंह की इन्दौर में उपचार के दौरान मृत्यु
उज्जैन । केन्द्रीय जेल के उप अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि जेल में निरूद्ध बन्दी भगवानसिंह पिता जुझारसिंह निवासी मावता थाना कालूखेड़ा जिला रतलाम को विगत 31 जुलाई को जेल चिकित्सक केन्द्रीय जेल के परामर्श अनुसार उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया था। जहां से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आगामी उपचार हेतु एमव्हायएच इन्दौर रैफर 5 अगस्त को किया गया। रविवार 19 अगस्त को एमव्हायएच में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक हितेश कटारा द्वारा दोपहर 2.45 बजे उप अधीक्षक केन्द्रीय जेल को दूरभाष पर बताया गया कि उक्त बन्दी की 19 अगस्त को दोपहर लगभग 1.45 बजे मृत्यु हो गई है।
उक्त दण्डित बन्दी की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी इन्दौर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी इन्दौर, जेल मुख्यालय भोपाल, मानव अधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली और परिजनों को दी गई है। मृत्यु के सम्बन्ध में एमव्हायएच थाना पुलिस चौकी संयोगितागंज इन्दौर में मर्ग कायम कराया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दौर से बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जांच कराये जाने के लिये निवेदन किया गया।