top header advertisement
Home - उज्जैन << मृतकों के परिजन ने महाकाल मंदिर के बाहर किया चक्काजाम

मृतकों के परिजन ने महाकाल मंदिर के बाहर किया चक्काजाम


उज्जैन @ महाकाल मंदिर के बाहर भस्म आरती गेट के पास  विष्णु नामक युवक की हत्या  कर दी थी पुलिस ने रात में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था आज मृतक का पीएम होने बाद परिजनों और समहजनो ने विष्णु की लाश को महाकाल मंदिर के बाहर मेन गेट  के बाहर सड़क पर राखककर चक्काजाम कर धरना दिया। कल रात को महाकाल मंदिर के बाहर हुई विष्णु नामक युवक की हत्या के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी अमित त्रिवेदी पिता मुकुंद रंजन त्रिवेदी और बहन श्वेता को गिरफ्तार किया था आजमृतक विष्णु पांचाल का पीएम होने के बाद परिजन और समाज जनों ने विष्णु की लाश को महाकाल मंदिर के मेन गेट के बाहर सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और आसपास की दुकानें बंद कराईआक्रोशित लोगों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया परिजनों और समाज जनों की मांग थी कि विष्णु के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दीजाए प्रशासन ने उनकी मांगे मानते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आर्थिक सहायता देने की बात स्वीकार की है और अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10000 रुपए की राशि परिजनों को दी है प्रशासन अब महाकाल मंदिर के बाहर अतिक्रमण और अवैध दुकानों को हटाएगा | 

Leave a reply