सद्भावना दिवस 20 अगस्त को
उज्जैन । सद्भावना दिवस सोमवार 20 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे मनाया जायेगा। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं जिले की समस्त तहसीलों के अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि सोमवार 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाये और पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलवाई जायेगी। प्रतिज्ञा "मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी।"