top header advertisement
Home - उज्जैन << अचानक बदला मौसम ने मिजाज शहर में हुई झमाझम बारिश ।

अचानक बदला मौसम ने मिजाज शहर में हुई झमाझम बारिश ।


उज्जैन। आज दोपहर करीब 2ः30 बजे दिन में उमस भरी गर्मी के चलते, अचानक मौसम ने रूख बदला जिसके बाद झमाझम बारिश ने शहर में लोगों को तरबतर कर दिया, एकाएक हुए बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। 
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अभी बारिश के आसार बने हुए हैं, आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना बताई जा रही है ।  
गौरतलब है कि शहर में रोजाना जल प्रदाय की व्यवस्था के चलते गंभीर डेम का जल स्तर दिन-प्रतिदिन कम होता नजर आ रहा है गंभीर डेम में लगातार कम हो रहे जल स्तर को देखते हुए पानी की स्थिति विचाराधीन है । जो शासन के साथ साथ आम आदमी के लिए भी चिंता जनक है ।

 

 

Leave a reply